Prime Minister Narendra Modi remembered her on the birth anniversary of former Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa. PM Modi has tweeted with a picture in his memory on Jayanti. In the picture, both Jayalalithaa and PM Modi are sitting together. They tweeted, 'I am remembering Jayalalithaji on her birth anniversary. She will be remembered for her pro-people policies and efforts to empower the oppressed.
तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया. जयंती पर उनकी याद में पीएम मोदी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया है. तस्वीर में जयललिता और पीएम मोदी दोनों साथ बैठे हैं.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जयललिता जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. वह अपनी जनसमर्थक नीतियों और दबे-कुचलों के सशक्तीकरण के प्रयासों के लिए याद की जाएंगी.
#Jayalalithaa #PMModi #Tamilnadu